CORONA : चीन, जापान, अमेरिका को दहलाने वाला ओमिक्रॉन कुछ और नहीं बहरूपिया कोरोना का ही है नया रूप

Healthy Hindustan
6 Min Read

चीन में कोरोना का कहर जिस तरह बजबजाकर टूटा है, उसकी तुलना दावानल से की जा रही है। दावानल, यानी जंगल की आग। ऐसी आग, जो किसी वजह से चिंगारी के रूप में फूटी नहीं कि हवा के झोकों के साथ इस तरह धधक पड़ती है जिसके बाद केवल लपटें ही लपटें दिखाई पड़ती हैं और असहाय होकर घंटों, दिनों, महीनों तक इसे बुझाने की जद्दोजहद जारी रहती है।

  • 7 दिन, 35 लाख केस, 10 हजार से ज्यादा मौतें
  • अमेरिका से चीन तक हाहाकार, बड़े दावों वाली सरकारें लाचार
  • ओमिक्रॉन का अब तक का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट मचा रहा तबाही
  • कहां से आया ये वैरिएंट, कितना खतरनाक है, हर सवाल का जवाब यहां है

चीन में इस बार जिस तरह कोरोना बम फूटा है, उसकी तुलना जंगल के आग से ही की जा सकती है। अस्पताल फुल। बिस्तर नहीं बचे तो फर्श पर इलाज की मजबूरी। दवाएं खत्म। श्मशान घाट और मुर्दाघर फुल। अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतारें, वेटिंग लिस्ट तो सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार की मजबूरी। अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टर-नर्स की कमी तो कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर-नर्स को ही ड्यूटी पर आने का दबाव। भयावह हालात का केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है।
चीन के इस बदतर हालात के लिए ओमिक्रॉन के वैरियंट BF.7 को जिम्मेदार माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने माना कि ये अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरियंट है, जो कोरोना का ही वैरियंट है। कोरोना के वैरियंट ओमिक्रन के कई सब वैरियंट हैं, जिनमें BA.1, BA.2, BA.5 भी हैं और इसका BA.5.2.1.7 लेटेस्ट सब वैरियंट है जिसे शॉर्ट में BF.7 कहते हैं। असल में, BF.7 वैरियंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है जिसका नाम R346T है। जानकारों के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से BF.7 वैरियंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता। चूंकि BF.7 वैरियंट वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी गच्चा दे रहा है, इसलिए चीन पर इसका इस तरह कहर टूटा है। असल में, ये वैरियंट इम्यून सिस्टम से बच निकलता है, जिससे इन्फेक्शन होते ही वो खास आदमी इसे फैलान वाला यानी स्प्रेडर बन जाता है और उसके जरिये एक से दूसरे में यह वायरस तेजी से फैलता है। BF.7 वैरियंट में 10 से 18 लोगों को इन्फेक्ट करने की ताकत है। अभी जो रफ्तार है इस हिसाब से चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोगों के इसकी चपेट में आने का अंदेशा है और कमजोर इम्यूनिटी और हर्ड इम्यूनिटी नहीं होने की वजह से एक्सपर्ट चीन में 10 लाख से 20 लाख लोगों की मौत का अंदेशा जता रहे हैं।

Courtesy – Pixels

बहरुपिये कोरोना की कहानी

  • 2019 में सबसे पहले मूल वायरस कोविड 19 चीन में मिला
  • 2020 में यूनाइटेड किंगडम में कोरोना का अल्फा वैरियंट मिला
  • 2021 में दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरियंट बीटा मिला
  • इसके बाद 2021 में कोरोना के तीन वैरियंट मिले
  • 2021 में ब्राजील में इसका नया रूप गामा मिला
  • 2021 में भारत में डेल्टा तो दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन वैरियंट मिला
  • अब 2022 में चीन पर ओमिक्रॉन का सब वैरियंट BF.7 कहर बनकर टूटा है
  • BF.7 वैरियंट का पहला केस चीन के इनर मंगोलिया प्रांत में मिला

इस नए सब वैरियंट BF.7 के कहर के बाद दुनियाभर के स्वास्थ्य विज्ञानियों ने इसके खतरे और मौत को लेकर रिसर्च किया। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के रिसर्च की इस वक्त दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इन दोनों रिसर्च के मुताबिक BF.7 वैरिएंट से चीन में रिकॉर्ड तोड़ मौत हो सकती है

BF.7 चीन में कितने लोगों की जान लेगा?

  • यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, सिडनी के प्रोफेसर जेम्स वुड का दावा
  • कुछ महीनों में नए वैरियंट से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का अंदेशा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन ने 16 लाख लोगों की मौत का जताया अंदेशा
  • 2023 के अंत तक चीन में 16 लाख लोगों की मौत का जताया अंदेशा
  • मार्च 2023 में हर दिन 9 हजार लोगों की मौत का जताया अंदेशा

BF.7 वैरियंट अब तक चीन के अलावा भारत, अमेरिका, यूके, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क समेत कई यूरोपीय देशों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन वैरियंट BF.7 के लक्षण दूसरे वैरियंट से अलग नहीं।

डॉ. रमेश दत्ता

डॉ. रमेश दत्ता की नजर में BF.7 वैरियंट से इन्फेक्शन के लक्षण

  • बुखार
  • कंपकंपी
  • सिर दर्द
  • बदन दर्द
  • थकान
  • गले में खराश
  • खांसी
  • नाक बहना
  • सीने में दर्द
  • कम सुनाई पड़ना
  • पेट दर्द
  • उलटी दस्त
  • गंध और स्वाद का नहीं होना

Follow

Subscribe to notifications

Most Viewed Posts

Share this Article
3 Comments
चमकती स्किन के लिए क्या खाएं किस तरह के तेल से करें मसाज ? क्या है निगेटिव कैलोरी फूड ऑयल मसाज ब्लॉकेज हटा कर ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है पांच बैक्टीरिया जो हर साल भारत में लाखों लोगों की लेते हैं जान
adbanner