CORONA RETURNS : ‘पागल’ हो गया कोरोना वायरस, इन उपायों से बचाएं अपना और अपने परिवार की जान!

अंदेशे के मुताबिक सर्दियों के साथ ही कोरोना वायरस (corona virus) लौट आया। ओमीक्रॉन (omicron) परिवार का नया वेरिएंट इस बार JN.1 के रूप में आया और आते ही भारत सहित दुनियाभर के 41 देशों में फैल गया। तमाम इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर JN.1 को WHO ने ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताकर पूरी दुनिया को चेताया है।

Healthy Hindustan
5 Min Read
Courtesy: Pexels

बीते कुछ दिनों से चीन में फैल रहे कोरोना (corona) के नए वेरिएंट JN.1 ने भारत में दस्तक दी तो फैलने में इसने ज्यादा वक्त नहीं लिया। केरल में दो लोगों की जान लेने वाले कोरोना ने इसके फौरन बाद छह लोगों को अपना शिकार बना लिया। केरल के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु में कोरोना के मरीज बढ़ने शुरू हुए और फिर धीरे धीरे गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, बिहार सहित कई राज्यों में इसके नए वेरिएंट (new-variant) ने इम्यूनिटी को चकमा देकर पांव पसार लिया। इस खतरनाक वायरल की तेजी और इरादे को देखते हुए भारत सरकार से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक मुस्तैद हो गई है, लेकिन अगर आपने खुद अपनी हिफाजत नहीं की तो सरकार और प्रशासन की मुस्तैदी इसे आपके घर तक पहुंचने से नहीं रोक सकती।

भारत में नए वेरिएंट की रफ्तार (Pace of new variant in India?)

भारत में शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मरीज मिले जिससे देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पास पहुंच गई। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला JN.1 वेरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। इसके अलावा जयपुर में तो महज एक महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसका इलाज जारी है।

shutterstock_1642752763

JN.1 के लक्षण
• फ्लू से मिलते-जुलते लक्षण
• गले की खराश
• गले में दर्द
• नाक बहना
• आंखों में पानी
• तेज बुखार
• दस्त-उलटी
• ठंड लगना
• लगातार खांसी
• माइग्रेन जैसा सिरदर्द
• मांसपेशियों में दर्द
• स्वाद और गंध का पता नहीं चलना

कहां मिला JN.1 का पहला मरीज (The first patient of JN.1)

कोरोना के सब-वेरिएंट JN.1 की पहचान पहली बार यूरोप के देश लक्जमबर्ग में हुई थी। यहां से ये तमाम देशों में फैलना शुरू हो गया। यह सब-वेरिएंट पिरोलो वेरिएंट (BA.2.86) से जुड़ा है, जिसने भारत सहित दुनिया भर में साल 2022 में भयंकर तबाही मचाई थी। इसे इंसानी शरीर की इम्यूनिटी के खिलाफ खतरनाक बताया जा रहा है। चूंकि कुछ ही दिनों के बाद क्रिसमस, नए साल का जश्न और दूसरे कई त्योहार हैं, इसलिए नए सब-वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर को अलर्ट जारी कर दिया। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करने को तो कहा ही साथ ही पॉजिटिव सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब भेजने का भी निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें- CORONA ALERT : डरना जरूरी है क्योंकि जिंदा है कोरोना! https://healthyhindustan.in/health-news/important-to-be-afraid-because-corona-is-alive-covid-horror-in-china/

ज्यादातर संक्रामक रोग विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल सकता है। नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने भी कोरोना के इस सब वेरिएंट के तेजी से फैलने का अंदेशा जताया।


भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले डॉ. रमेश दत्ता को आफतकाल में उनकी सेवाओं के लिए दिल्ली सहित देश की कई संस्थाओं ने कई बार सम्मानित किया। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की दस्तक पर डॉ. दत्ता अपना अनुभव साझा करते हैं, “JN.1 के स्पाइक प्रोटीन में एक एक्सट्रा म्यूटेशन है। एक्सट्रा म्यूटेशन की वजह से यह इम्यूनिटी को चकमा देकर आसानी से और ज्यादा तेजी से फैल सकता है।”

कितना खतरनाक होगा नया वेरिएंट JN.1 (How dangerous will the new variant JN.1 be?)

चूंकि कोरोना से लड़ने वाले वैक्सीन की डबल डोज बड़ी संख्या में भारत के लोगों को लग चुकी है, इसलिए डॉ. दत्ता इस बार इससे ज्यादा नुकसान नहीं होने को लेकर आश्वस्त दिखे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसके लक्षणों की पहचान कर इसके इलाज में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की सलाह दी। डॉ. दत्ता ने उन लोगों से फौरन वैक्सीन लेने की अपील की जिन्होंने अब तक इससे दूरी बना रखी है। जिन्हें बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है उनके लिए बूस्टर डोज लेना भी जरूरी है।

कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे बचें (How to avoid new corona virus?)

इन तरीकों से कोरोना से करें बचाव
• मास्क पहनें
• सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें  
• बार-बार हाथ धोयें   
• भीड़-भाड़ में जाने से बचें 
• बचाव का वैक्सीन लगवाएं 

डिस्क्लेमर- ये सलाह सामान्य जानकारी है और ये किसी इलाज का विकल्प नहीं है।

Follow

Subscribe to notifications

Most Viewed Posts

Share this Article
Leave a comment
चमकती स्किन के लिए क्या खाएं किस तरह के तेल से करें मसाज ? क्या है निगेटिव कैलोरी फूड ऑयल मसाज ब्लॉकेज हटा कर ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है पांच बैक्टीरिया जो हर साल भारत में लाखों लोगों की लेते हैं जान
adbanner