Corona Alert: चढ़ती गर्मी के साथ फिर चढ़ने लगा Corona का ग्राफ, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, आप भी जाएं संभल!

Healthy Hindustan
6 Min Read
Courtesy : Pexels

Covid-19 के अस्तित्व में आने के बाद बीते कुछ बरसों से गर्मी लौटने के साथ ही जिस तरह कोरोना (Corona Virus) के मामले बढ़े, वही कहानी एक बार फिर दोहराती दिखने लगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 796 पर जा पहुंची। इस दौरान कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, उत्तर प्रदेश और केरल में कोरोना ने एक-एक यानी कुल पांच मरीजों की जान ले ली। जबकि एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या 109 दिनों यानी करीब चार महीने बाद 5,000 से ज्यादा हो गई।

 इस बार कोरोना (Corona Virus) के मरीज बढ़ने की वजह कोरोना के एक्सबीबी (XBB) वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 (XBB 1.16) को माना जा रहा है। चिंता की बात यह है कि इस सब-वेरिएंट के मामले ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में भी देखने को मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सब-वेरिएंट कोरोना की एक नई लहर ला सकता है। यानी खतरे को कम करके नहीं आंका जा सकता।

अपनी याददाश्त पर जोड़ डाले बगैर भी पीछे मुड़कर देखने पर आपको बीते कुछ बरसों में होली के बाद इसी तरह कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की याद आएगी। इसके बाद बढ़ते तापमान के साथ कोरोना मरीजों के आंकड़ों को कुलांचे भरने और अपने या अपने जान-पहचान के लोगों की इसकी चपेट में आने या इसकी वजह से जान जाने के मामले भी आप भूले नहीं होंगे। अगर ये याद है तो जाहिर है कि कोरोना एक बार फिर आपको चेता रहा है। कोरोना कह रहा है- सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
शुक्रवार तक कोरोना (Corona Virus) के एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या बढ़कर 5,026 हो गई है, जो कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80% है जबकि मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41, लाख 57,685 हो गई है।
महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में कोविड पॉजिटिविटी रेट में उछाल आया है। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से दो मौत हुई हैं जबकि एक ही दिन में 155 नए मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्ट्र में एक ही सप्ताह में इंफेक्शन के मामले 355 से बढ़कर 668 हो गए। गुजरात में एक सप्ताह में कोरोना के मरीज 105 से बढ़कर 279 हो गए। तेलंगाना में मंगलवार और बुधवार को 100 से अधिक मामले सामने आए। तेलंगाना में एक हफ्ता में कोरोना के मरीज 132 से बढ़कर 267, तमिलनाडु में 170 से 258, केरल में 434 से बढ़कर 579 हो गए। वहीं, कर्नाटक में संक्रमण के मामले 493 से बढ़कर 604 हो गए।

इसी वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना को लेकर आगाह किया और फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी के तहत टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर, वैक्सीनेशन की रणनीति का पालन करने के निर्देश दिए। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच है।

देश में कब कितने कोरोना मरीज?
• 19 दिसंबर 2020 : 1 करोड़
• 04 मई 2021 : 2 करोड़
• 23 जून 2021 : 3 करोड़
• 25 जनवरी 2022 : 4 करोड़

भारत में XBB.1.16 महाराष्ट्र और गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है। यह XBB का एक सब-वेरिएंट है जो भारत में पहले से ही XBB.1.5 नाम के सब-वेरिएंट के रूप में मौजूद है। माना जा रहा है कि कोरोना के नए मरीज इन दोनों सब-वेरिएंट की वजह से ही बढ़ रहे हैं। XBB 1.16 के लक्षण पहले के सब वेरिएंट से अलग अब तक नहीं मिले।

XBB.1.5 सब वेरिएंट के लक्षण
• सिरदर्द
• मांसपेशियों में दर्द
• थकान
• गले में खराश
• नाक बहना
• खांसी
• पेट दर्द
• बेचैनी
• दस्त

जानकारों का दावा है कि XBB.1.16 सब-वेरिएंट इम्यूनिटी को चकमा देने में माहिर हैं। इसलिए कोरोना से बचने के लिए कुछ हिदायतों का पालन करना जरूरी है।

कोरोना से ऐसे बचें
• लक्षण हो तो बाहर जाने से बचें
• लक्षण वाले व्यक्ति के पास जाने से बचें
• बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर न जाएं
• कोरोना के मरीज से बच्चों और बुजुर्गों से दूर रखें
• घर के अंदर ताजा हवा के लिए वैंटिलेशन का ध्यान रखें
• हाथों को साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

डिस्क्लेमर- ये सलाह सामान्य जानकारी है और ये किसी इलाज का विकल्प नहीं है।

Follow

Subscribe to notifications

Most Viewed Posts

Share this Article
Leave a comment
चमकती स्किन के लिए क्या खाएं किस तरह के तेल से करें मसाज ? क्या है निगेटिव कैलोरी फूड ऑयल मसाज ब्लॉकेज हटा कर ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है पांच बैक्टीरिया जो हर साल भारत में लाखों लोगों की लेते हैं जान
adbanner