पटाखे या दीये जलाते समय जल जाएं तो ऐसे करें इलाज

मामूली रूप से जलने (minor burn injury) पर फौरन जले स्थान पर ठंडा पानी डालें

करीब 20 मिनट तक ठंडे पानी में जले हिस्से को डुबो कर रखें या उस हिस्से को नल के पानी की धार के नीचे रखें

जलन कम या खत्म हो जाने के बाद जले स्थान को साबुन से धो लें

जले स्थान पर करीब 15 मिनट तक साफ गीला कपड़ा रखने से भी जलन और दर्द कम होता है

जली जगह पर शहद लगा सकते हैं क्योंकि ये भी एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल है

जली जगह पर नारियल तेल,  टूथपेस्ट, घी, न लगाएं वरना जख्म बढ़ सकता है