पटाखे या दीये जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पटाखे जलाते समय लंबे और ढीले कपड़े न पहनें

लंबे और ढीले कपड़ों में आग लगने का अंदेशा रहता है.

फिटिंग के सूती कपड़े पहनें और पैरों में जूते भी जरूर पहनें

आग बुझने तक जमीन पर लेटे रहें और उलट-पलट कर आग को दबाने-बुझाने की कोशिश करें

जले हुए हिस्से को हल्के पानी की धार में रखें और फफोले पड़ जाएं तो उसे फोड़ने की कोशिश न करें.

जले हुए हिस्से में किसी तरह की क्रीम, तेल न लगाएं और डॉक्टर से इलाज कराएं.